LATEST NEWS
23 Jan 2025, Thu

iQOO 13 दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर बाला स्मार्टफोन

iQOO 13

iQOO 13 :

iQOO भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च किया है, जो अपने बेहतरीन लूक और फीचर्स के लिए जाने जाते है। तो दोस्तों आइए जानते है, iQOO 13 के बारे में बिस्तर से….

iQOO 13 का डिज़ाइन :

इस स्मार्टफोन को बिशेष रूप में गेमर्स के लिए बनाया गया है। इसके पातले और हल्के डिज़ाइन के कारण, फोन को हात में लेने में आरामदायक होता है। इसका बैक पैनल ग्लास और मेटल का मिश्रण है, जो इसे एक मजबूत और स्टाइलिश स्मार्टफोन बनाती है। यह स्मार्टफोन कही कलर में उपलब्ध है।

iQOO 13

iQOO 13 का शानदार डिस्प्ले :

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो, इसमें आपको 6.82 इंच का 2K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 144Hz(Gaming) और 120Hz(Normal Scenario) रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें आपको दुनिया का फास्ट Q10 2K 144Hz Ultra EyeCare Display देखने को मिल जाता है। और इसके साथ 4500nits Peak Brightness के साथ आता है।

iQOO 13

iQOO 13 का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस :

इस स्मार्टफोन में हमे Qualcomm Snapdragon 8 Elite(3nm) प्रोसेसर दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाता है। इस प्रोसेसर के साथ आप आसानी से हेबी गेम खेल सकते है और video Editing जैसे भरी भरकम काम कर सकते है। इसके साथ 12GB/16GB LPDDRSX Ultra RAM और 256GB/512GB UFS 4.1 ROM के साथ आता है।

iQOO 13 का कैमरा :

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें आपको 50MP Sony IMX 921 का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। और उसके 50MP Samsung JN1 का Ultrawide सेन्सर है और उसके साथ 50MP Sony IMX 826 2X Telephoto देखने को मिल जाता है। और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है।

iQOO 13

iQOO 13 का बैटरि :

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरि दी गयी हा, जो 120W का फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। जिससे आप केबल 15-20 मिनट में चार्ज कर सकते है।

iQOO 13 का कीमत :

अगर हम इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो, इसकी कीमत रहेगा लगभग 51,999 रुपे है। इस स्मार्टफोन 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Pre Booking चालू हो चुकी है, जल्दी से जा कर Pre Booked कर लो।

3 thoughts on “iQOO 13 दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर बाला स्मार्टफोन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *