Site icon Speedify News

दुनिया की नंबर 1 डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है iQOO 13, जाने इसकी फीचर्स

IQOO 13 :

iQOO बहुत ही जल्द iQOO 13 स्मार्टफोन को भारत में भी 16GB तक RAM साथ ही 6150mAh बैटरी के साथ लॉन्च करने बाला है। तो आइए जानते है iQOO 13 की फीचर्स और लॉन्च डेट के बारें में —

iQOO 13 Display And Processor :

iQOO 13 स्मार्टफोन जल्द ही इंडियान मार्केट में सानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने बाला है। इसकी डिस्प्ले की बात करे तो दुनिया का पहला Q10 2K ultra Eyecare Display इसमे मजूद है। जो की 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

हमें iQOO के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। इस दमदार स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।

iQOO 13 Camera :

इस 5G फोन पर हमे सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिल जाता है। iQOO 13 Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा और बैक पर फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

iQOO 13 Battery 

इस  स्मार्टफोन पर काफी बढ़ा बैटरी पैक भी दिया गया है। यदि iQOO 13 Battery की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर 6,150mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 120 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

iQOO 13 Launch Date :

iQOO 13 एक बहत संदर 5G स्मार्टफोन है। हमे इस स्मार्टफोन पर काफी दमदार Performance देखने को मिलता है। तो इस 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करे तो, iQOO अपने इस नया स्मार्टफोन को 3 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे समय पर लॉन्च करने बाला है।

 

Poisonous Snake: दुनिया के 10 सबसे जहरीले और खतरनाक सांप जिन्हे देखते ही दिन में तारे दिख जाएंगे

ताजमहल के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Exit mobile version