Lava Yuva 4 Pro 5G :
दोस्तों फोन हर किसी का जरूरत में आती है , तो अगर आप कम कीमत में किसी नया फोन लेने की सोच में है तो Lava Yuva 4 Pro 5G आपके लिए एक बेहतर बिकल्प होने बाली है। इसकी लूक, सानदार कैमरा और बेहतर बैटरि देख कर आप का जरूर पसंद आने बाला है। तो चलिये आज हम जानते है Lava Yuva 4 Pro 5G की सानदार फीचर्स के बारे में बिस्तार से।
Lava Yuva 4 Pro 5G के प्रोसेसर और स्टोरेज :
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारें में बात करे तो, इस स्मार्टफोन में पावरफूल Mediatek Dimensity 6080 का प्रोसेसर उपयोग किया गया है। और इसके साथ स्मार्टफोन Android v14 के साथ देखने को मिल सकता है। वही स्टोरेज के मामले में स्मार्टफोन8 Gb के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।
Lava Yuva 4 Pro के बैटरी और कैमरा :
तो अगर इस स्मार्टफोन की बैटरि के बारे में बात करे तो, इसमे बहत ही सानदार बैटरि का प्रदर्शन देखने को मिलता है। इसमें 5000 mAh बड़ी बैटरि के साथ साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। बहीं कैमरा की बात करे तो आपको बता दे की इसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Lava Yuva 4 Pro के डिस्प्ले :
Lava Yuva 4 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करी जाए तो आपको बता दे की इसमें कंपनी के द्वारा 6.58 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जिसके साथ में हमें 90 Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट और इसके बात color IPS स्क्रीन को भी देखने को मिलता है, जो इसे काफी खास बनाती है।