LATEST NEWS
22 Jan 2025, Wed

POCO X7 Pro: 6550mAh की दमदार बैटरि के साथ लॉन्च होने बाला है POCO का ये स्मार्टफोन

POCO X7 Pro

POCO X7 Pro :

POCO ने हमेशा से ही अपने बहतरीन लूक्स के लिए बाजार में एक अलग ही पहचान बनाई है। हाल ही में पोकों ने अपनी एक और धमाकेदार डिवाइस POCO x7 Pro पेश की है। यह स्मार्टफोन इन सभी लोगों के लिए है, जो सानदार डिजाइन, बहतरीन कैमरा और दमदार बैटरि के साथ एक स्मार्टफोन चाहते है, तो आइए जानते है POCO X7 Pro के बारे में….

POCO X7 Pro का डिजाइन और डिस्प्ले :

POCO X7 Pro की डिजाइन की बात करे तो, इह स्मार्टफोन बहत ही हालका है, जिससे इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना बेहत ही आरामदायक है।इसके अलाबा इसका ग्लास फिनिश इसको और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।

अब बात करते है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में, POCO X7 Pro में 6.67 इंच का 1.5k FHD+AMOLED LTPS डिस्प्ले दी गयी है। जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3200nits Peak Brightness के साथ आता है। इसका मतलब है की आपको स्क्रीन पर स्मूद और तेज अनुभब मिलेगा, चाहे आप गेम खेल रहे हो, या विडियो देख रहे हो।

POCO X7 Pro

POCO X7 Pro का प्रॉसेसर :

POCO X7 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8400-Ultra का दमदार प्रॉसेसर देखने मिलता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग, मल्टीटसकिंग और हैवि एप्लिकेशन के लिए बहत ही सानदार है।इसके साथ इसमें ग्राफिक्स परफॉर्मेंस भी बहत ही सानदार है, जो गेमिंग अनुभब को और भी बेहतरीन बनाती है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में LPDDR5X का 8GB/12GB RAM और UFS 4.0 का 256GB/512GB ROM देखने को मिल जाता है।

POCO X7 Pro का बैटरि :

अगर इस स्मार्टफोन की बैटरि की बारे में बात करे तो, इस स्मार्टफोन में  हमे बहत ही शक्तिशाली बैटरि देखने मिल जाता है। इसमें आपको 6550mAh की बड़ी बैटरि दी गयी है। इसके अलाबा, इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग की सापोर्ट देखने को मिलता है, फोन 45 mins में फुल चार्ज हो जाता है।

POCO X7 Pro

POCO X7 Pro का कैमरा :

इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो, इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का Sony LTY-600 और 8MP का Ultra-Wide कैमरा देखने को मिल जाता है। विडियो में आप 4K 60FPS के साथ शूट कर सकते हो। सेलफ़ी कैमरा की बात करे तो, इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

POCO X7 Pro का कनेक्टिविटी और फीचर्स :

इस स्मार्टफोन में आपको 5G का सापोर्ट देखने को मिलता है,और Dual 4G VOLTE, WIFI 6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS L1+L5 का सापोर्ट देखने को मिल जाता है। और HyperOS 2.0 आता है जो Andriod 15 से जुड़ा है, और उसके साथ 3 साल मेजर अपडेट्स और 4 साल के security उपडेट देखने को मिलता है। इसमें आपको AI का बहत सी फीचर्स देखने को मिलता है, जैसे AI Translate, AI Summary, AI On Call Interpreter, AI Image Expansion, AI Erase Pro, AI Sky Replacement, AI Smart-Clip और भी बहत सारे फीचर्स देखने को मिलता है।

POCO X7 Pro का कीमत :

POCO X7 Pro की कीमत की बात करे तो, इसकी कीमत लगभग 25K-30K के आसपास देखने को मिल जाएगा।

 

 

One thought on “POCO X7 Pro: 6550mAh की दमदार बैटरि के साथ लॉन्च होने बाला है POCO का ये स्मार्टफोन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *