Singham 3 Full Story Leaked :
Singham 3 की फूल स्टोरी हुई लीक, अगर 1% भी स्टोरी गलत निकली तो मेरा नाम बदल दीजिये। सुरबात में Bajirao Singham हमे काश्मीर में दिखते है, जहां ओ Umar Hafeez नामके एक क्रिमिनल को पकड़ने गए है और ओ उसे पकड़ भी लेते है।
next शॉर्ट में हमे avani दिखती है, जो रामायण के ऊपर कोई शो कर रही है और ओ अपने शो के बारे में घर लॉट कर सिंघम और अपने बेटे को बताती है। तो उनका बेटा बोलता है की अगर कला को कोई उठा ले जाए तो क्या सिंघम भी आपके लिए आपको बचाने उहाँ जाएंगे। Avani के बेटे की बात next शॉर्ट में सच हो जाती है और उसे कोई उठा ले जाते है, उसके बात सिंघम भी avani को छुड़ा ने के लिए निकल पड़ता है।
Avani की किड्नापिंग नॉर्थ नहीं बल्कि साउथ इंडिया से हुई है, ओ किसी कारण से तमिलनाडू गेई थी सत्य की माँ के पास, जहां से उसकी किड्नापिंग हुई। इस छबी में आप पीछे मंदिर देख सकते है, जहां पर avani को गोली लगी थी। जिसके बाद arjun kapoor का कैरक्टर उसे उठा ले गया और बाद में इंहा सिंघम भी आया। ये स्टोरी काफी हततक रामायण से मैच होती है, जहां सीता माता लक्ष्मण के सुरक्षा में होती है लेकिन जब फिर लक्ष्मण उन्हे छोड़ कर जाते हैं और उनकी किड्नापिंग हो जाती है, ऐसी ही पर सत्य की घर से अवनि किडनप हो जाते है।
इस छबी में आप देख सकते है अवनि के हाथ में चूड़ीया पहनी है, लेकिन जब उसकी किड्नापिंग होती है तो पीछे उसका हात कोई खिचता हुआ नजर आता है। इसी दौरान अवनि की हात से एक चूड़िया गिर गयी होगी जो बाद में सिंघम को मिलती है और इहाँ गाड़ी पर TM लिखा इयानी चूड़ी तमिलनाडू से मिला है। साथ ही साथ सिंघम जब पूछता है इस एरिया का इंचार्ज कोन है, तो इंहा Shakti Shetty का नाम आता है जिसका किरदार Deepika Padukone निभा रही है।
और उनकी एंट्री से लेकर बैकग्राउंड में साउथ इंडिया की झलक दिख रही है। शक्ति शेट्टी के नेम प्लेट में लिखी तमिल भाषा से भी ये कोनफर्म हो जाता है की अवनि साउथ में किडनैप हुई है। जहां उन्हे ढूंढने में शक्ति शेट्टी और सत्य से मदद लेनी पड़ेगी। लेकिन सिंघम की मदद करने का अंजाम उन्हे चुकाना पड़ेगा, इंहा पर देखने को मिलेगा शक्ति शेट्टी सिंघम के सामने रोती हुई नजर आएगी और बैकग्राउंड में कही लाशों भी जल रही है जो उनके पुलिस स्टेशन के लोग हैं।
क्योंकि ट्रेलर में एक जागा अर्जुन कपूर पुलिस स्टेशन के अंदर कुछ लोगों को मारते हुए नजर आ रहे है , हो ना हो ये स्टेशन शक्ति शेट्टी का ही हो, इसीलिए शक्ति शेट्टी सिंघम के पास रोते है।लेकिन उसके बाद सिंघम और शक्ति की दुश्मन और उनका टार्गेट एक हो जाता है और समुद्र की रास्ते श्रीलंका की ओर निकल जाते है क्योंकि राबन भी माँ सीता को श्रीलंका ही ले गया था। और इंहा भी ऐसा ही हो रहा है, इसकी सबूत ये है की ट्रेलर में हमे श्रीलंका के कुछ शॉट्स भी हमे देखने को मिलते है।
लोकेशन के बारे में बात करे तो ये भारत के पूरे उत्तर में काशमिर से सुरू होता है और दक्षिण में तमिलनाडू को छोड़ कर श्रीलंका तक जाता है। मुभी में हमे सीता हरन से लेकर लंका देहात तक सभी का रेफेरेंसे मिलता है और कैरक्टर भी काफी मैच करते है। जैसे सिंघम को लेकर राम जी और अवनि सीता, टाइगर लक्ष्मण की, रणवीर सिंग हनुमान के, अक्षय कुमार जटायु के और अर्जुन कपूर राबन जैसे किरदार में नजर आते है।
लेकिन दीपिका की किरदार को बिभिषन के रूप में दिखया जाता है, हाँ इहाँ मेल और फीमेल का फर्क है। जैसे बिभिषन पहली से ही श्री राम जी के बहत भक्त थे, ठीक उसी तरह शक्ति ने भी सिंघम की काफी तारीफ सुन राखी है। सीता हरन के बाद बिभिषन राम जी की सरन में जाते है, ठीक बैसे ही शक्ति की पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद ओ सिंघम के साथ ओ आ जाती है।
इस मुभी के बारे में सबसे दिलचस्त बात तो ये है की इसकी क्लाइमेक्स में हमे सलमान खान दबंग के रूप में दिखने बाले है।