Site icon Speedify News

Top 10 Dangerous Swimming Pool in the World: जिन्हें देखते ही आप भाग जायोगे

Top 10 Dangerous Swimming Pool in the World:

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक Swimming pool जिनमे नहाने से पहले आप भगबान के पेयारे हो जायोगे। तो दोस्तो चलिये जानते है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक Swimming Pool के बारे में……………..

10.Market Square Tower Pool :

बैसे तो Swimming Pool में नहाने साभिकों पसंद होता hai, पर क्या हो अगर आपको Swimming Pool में नहाते समय मजा कम डर जादा लगे। जी हाँ ऐसा ही Swimming Pool US में मजूद है जिसे Market Square Tower Pool के नाम से जाना जाता है। ये पूल बिल्डिंग के 42 बी मंजिल में स्थित है, जो की जमीन से 501 फीट उचा है। इस पूल में नहाते समय ऐसा लगता है की आपके नीचे कुछ नहीं है और आप तुरंत ही नीचे गिरने बाले है, इस Swimming Pool में Transparent Glass लगा हुआ है।

9. Sky Park Pool, Singapore :

ये पूल काफी जादा उचाई पर बना हुआ है, जो 3 बिल्डिंग की छाद को जोड़कर बनाया गया है। इस पूल में तेरते हुए Singapore के Skyline को देखना काफी जादा खूबसूरत लगता है और रात के बक्त इहाँ इस पूल में स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

8. Alpine Panorama Hotel Pool :

ये है Italy के साउथ टाइरोल में स्थित एक होटल में बना Swimming Pool। ये पूल 40 फीट ऊंचा और 82 फीट लंबा है। इस पूल के पूल के तल और सामने काँच लगे है। इस पूल में Swimming करने के दौरान आपको लगता है की आप आसमान और जमीन के बीच तैर रहे हो।

7. Grace Hotel :

Infinity Pool Santorini एक ऐसी जागा है जो एक्सट्रा ओडिनरीसुंदरता से भरपूर है और ग्रेस होटल का Infinity pool उनमे से एक है। 1000 फीट ऊपर एक चट्टान छूटी पर बना ये पूल सुंदरता तो है ही और उसके साथ साथ काफी डराबनि भी लगती है।

6. Golden Nugget Pool :

ये पूल America के Las Vegas में स्थित है। जो काफी जादा बड़ा और खूबसूरत भी है। खूबसूरत होने के साथ साथ ये पूल काफी जादा खतरनाक भी है। जी हाँ इस पूल की काही स्लाइड शार्क मछलियो से भरे पनि से हो कर गुजरती है, जिस बाजा से इसमें स्लाइड करने बाले लोगों को काफी जादा डर लगता है।

5. Devil’s Pool :

भिक्टोरिया झरने के ऊपर स्थित ये पूल अपने नाम की तरह ही काफी जादा डराबना है। झरने ऊपर स्थित ये कुदरती पूल नीचे देखने पर आपको बहत ही डराबना लगे ग और क्योंकि अगर आप इस पूल से नीचे गिर गए तो आप 350 फीट नीचे जाकर गिरेंगे, जो आपको ऊपर पौंचा ने के लिए काफी है।

4. Nemo 33 :

Belgium के Brussels नामक जागा पर स्थित इस Swimming Pool के नाम दुनिया के सबसे गहरे पूल होने का रेकोड है, जिसकी गहराई 34.5 मिटर इयानी 113 फीट है। जिसमे 25 लाख लिटर गर्म करके फ्रेश किया हुआ पानी भरा होता है। पूल में नीचे जाने के बाद अलग अलग कमरे जैसी दिखाई देते है, जिसमे से गुजरते हुए आप तैरने का मजा ले सकते है।

3. The Illusion Pool Japan :

जापान में स्थित ये कोई पूल नहीं है, बल्कि पूल का एक illusion है। इस पूल के ऊपरी हिस्से में मजूद काँच की दो पर्दो में पनि की जमबाट से इस पूल में पानी की कोई कमी नहीं दिखाई देती  है, जिस बजय से पूल के नीचे मजूद लोगों को पानी में होने का हेसास होता है।

2. The Edge Pool Bali :

Indonesia में स्थित ये पूल समुद्र के सतह से 152 मिटर के उचाई पर बना हुआ है, जिस बजाय से ये Swimming Pool सुंदर होने के साथ साथ काफी जादा खतरनाक भी है। और जिन लोगों को उचाई से डर लगता है ओ लोग इंहा बिलकुल भी ना जाए।

1. The Pool Of Death Hawaii :

ज्वालामुखी के लिए जाना जाने बाला Hawaii खतरनाक Swimming Pool के लिए भी जाना जाता है। ज्वालामुखी के कारण इंहा पर काफी बड़े बड़े घड्डे हो जाते है, जो की नचरल Swimming Pool के कम करते है। लेकिन इनमे एक ऐसा भी Swimming Pool है जो दुनिया के सबसे खतरनाक पूल में से एक माना जाता है, ये पूल 3 तरफ से चट्टानों से घिरा हुआ है और एक तरफ से इसमे लहरों का पानी आता है।

Exit mobile version