Site icon Speedify News

Hero Spelndor Electric Bike: 250KM माइलेज के साथ लांच होने जा रही है एक एक दमदार बाइक

Hero Spelndor Electric Bike :

आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, और इस बदलाव का हिस्सा बनी है हीरो मोटोकॉर्प की Hero Spelndor Electric Bike।एक समय था जब स्प्लेंडर को भारत की सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद पेट्रोल बाइक के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इसे इलेक्ट्रिक रूप में लॉंच किया जाएगा।

Hero Spelndor Electric Bike की मोटर :

Hero Spelndor Electric Bike में 3000W की शक्तिशाली BLDC मोटर लगा हुआ है। ये बाइक में 4.0KWh की लिथियम आयन बैटरि लागा हुआ है।

Hero Spelndor Electric Bike की रेंज और टॉप स्पीड :

Hero Spelndor Electric Bike का रेंज की बात करे तो इस इलैक्ट्रिक बाइक की रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक है। और इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो स्पीड के मामले में भी बहत ही अच्छा बाइक है, इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर तक है।

Hero Spelndor Electric Bike की ब्रेकिंग :

Hero Spelndor Electric Bike का ब्रेकिंग की बात करे तो इस बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक और रिअर टायर पर डिस्क ब्रेक लगें हैं।

Hero Spelndor Electric Bike की बजन और कीमत :

Hero Spelndor Electric Bike की बजन 115 किलोग्राम है। और इसकी कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 1.50 लाख से 1.60 लाख होगी।

 

और पड़े …

Exit mobile version