Lava Agni 3 5G :
भारत में स्मार्टफोन बाजार में लगातार बदलाव हो रहे हैं, और हर रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। हाल ही में Lava ने अपनी Agni सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Lava Agni 3 5G। आइए जानते हैं Lava Agni 3 5G के बारे में विस्तार से।
Lava Agni 3 5G के डिस्प्ले :
Lava Agni 3 5G की डिस्प्ले की बात करे तो, तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच के FHD+AMOLED CURVED डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है,जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान स्मूथनेस देखने को मिल जाता है. और उसके साथ निड्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
Lava Agni 3 5G के प्रोसेसर :
Lava Agni 3 5G में मिलने बाली दमदार प्रोसेसर की बात करे तो, इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके अलाबा इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मजूद है।
Lava Agni 3 5G के कैमरा :
Lava Agni 3 5G के कैमरा की बात करे तो, इसमें मिलने कैमरा में हमे 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ जिसके साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और उसके साथ 8MP का डेप्थ लेन्स देखने को मिलता है। और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
Lava Agni 3 5G के बैटरि :
अगर Lava Agni 3 5G का बैटरि की बारे में बात करे तो, हमे 5000mAh का बैटरि देखने को मिलता है और उसके साथ 66W का फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है।
Lava Agni 3 5G के कीमत :
Lava Agni 3 5G की भारतीय बाजार में कीमत लगभग ₹₹19,999 है, जिसे आप Amazon और Lava के वैबसाइट में बहत आसानी से पा जाएंगे।
- 50MP कैमरा और 6000 mAh बैटरि बाली Vivo T3X 5G स्मार्टफोन
- Infinix 5G Best Smartphone : Infinix लवर्स के लिए सस्ते दाम पर लॉन्च होगा Infinix Hot 12S
- Motorola Best Look 5G Mobile
[…] जल्द आ रही है Xiaomi का नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G : 66W फास्ट चार्जिंग और 5G की ताकत अब … 50MP कैमरा और 6000 mAh बैटरि बाली Vivo T3X 5G […]