Pushpa 2 :
Pushpa 2 की ट्रेलर के साथ लीक हो चुकी है पूरी मूवी की स्टोरी। Pushpa 2 की स्टार्टिंग में दिखया जाएगा की, तिरुपति के जैल में पुष्पा कैद है और उसकी उपर बेरहमी से टोर्चर किया जा रहा है और ये टोर्चर करने बाला कोई और नहीं, बल्कि Pushpa 2 की खलनायक, इयानी की पुष्पा का बनाया हुआ पुराना दुश्मन पुलिस ऑफिसर शेखाबत ही।
जो पुष्पा की जैल में होने का नजाएस फायदा उठाते हुए, उसकी बीबी रशमिका के साथ जबरदस्ती गंदा कम करता है। और उसके साथ जॉली रेड्डी भी मिला हुआ है, जो की पुष्पा से अपना पुराना हिसाब चुकाना चाहते है औए इसीलिए श्रीवल्ली को बेरहमी से मार डालता है।
पुष्पा का भरोसेमंद आदमी और उसका राइट हैंड केशबा भी स्वार्थ के लिए मिल की नौकरी छोड़ कर पुष्पा से हात मिलया था। माना जाता है की, इसी स्वार्थ के कारण केशबा शेखाबत के सामने पुष्पा की सारे पोल खोल देता है। जिससे की पुष्पा को पूरी तरह मिटा दिया जाए और केशबा लाल चन्दन का डीलर बन सके और अपनी हुकूमत चला सके। ये बात जैसे ही पुष्पा की कानो में आती है तो बह जैल तोड़ कर भाग जाता है और जब पुलिस को ये बात पता चलता है,तो बह पुष्पा का पीछा करने लगती है और उसके पकड़ने के लिए गोलिया चलाने लगती है।
लेकिन पुष्पा किसी तरह से भाग कर रात के अंधेरे में शेरशलम के जंगल के अंदर छुप जाता है और पुलिस उस पर अंधा गोलीय चलाने लगती है। उस रात उन्हे पुष्पा की बॉडी जंगल में कहीं नहीं मिलती है, फिर अगले दिन पुलिस ने शेरशलम के जंगल में पुष्पा को ढूंढने के लिए स्पेशल फोर्स भेजी तो ढूंड्ते ढूंड्ते उन्हे भाकरपेट की पहाड़ियों पर पुष्पा का खून से लगे शार्ट मिलता है।जिस पर 8 गोलियो के नीसान थे। पुष्पा की बॉडी नहीं मिलने पर पुलिस ने पुष्पा को डैड घोसीत कर दिया।
खबर टीवी पर आते ही, पुष्पा के समर्थकों ने चारो तरफ आन्दोलोन चालू कर दिया और CHITTOR, TIRUPATI जैसे इलाकों में दंगे छिड़ गए। इसके साथ ही अनामाया जैसे इलाकों में पुष्पा के समर्थकों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। 1000 को तादाद में लोग सड़क पर उतर आए और गुस्से से दुकान और गड़िया तक तोड़ डाली। पुलिस खिलाफ बिद्रोह करना भी शुरू कर दिया। पुष्पा समर्थकों का ये कहना था लाल चन्दन की दो नंबरी धंधे से बह खुद ऐस और आराम की जिंदेगी नहीं जीता था, बल्कि पुष्पा सभी गरीबों की मदद करता था, सब गरीबों को खाना खिलाता था। उनके मुताबिक बह कोई भगबान से कम नहीं था।
ऐसे चलते हुए करीब 1 महीना बीत गया, लेकिन लोगों ने दंगे जारी रखे। कही का मानना था की सायेत पुष्पा JAPAN इया MALAYSIA चला गया है। कुछ लोगों का मानना था की पुलिस ने पुष्पा को छिपा के रखा है। और अचानक से एकदिन एक न्यूज़ चैनल की CCTV फुटेज में पुष्पा खुद को सब की सामने लाता है। फुटेज में उसके चहरे पर गुस्सा औए फेमस डायलाँग झुकेगा नहीं साला ये देखने को मिलता है। उसको देख कर उसके सब चाहने बाले बहत खुस हो जाते है। लेकिन साबाल ये आता है की आखिर पुष्पा इतने दिनो से कहाँ गएब था।
दरअसल पुष्पा जब पुलिस से भागकर सब कुछ खो कर शेरशलम के जंगल में गएब हो जाता है, तब जंगल में ही सभी से छिप कर अपनी कलाकारी से CHINA, MALAYSIA, JAPAN जैसे देशो की लाल चन्दन की स्मगलर से डील करके भरी रकम मुनाफा कमाता है और इसमे बह लाल चन्दन के लकड़ियों को एक्सपोर्ट करने के लिए पानी में बहा कर ट्रांसपोर्ट करता है।
दरअसल पुष्पा पार्ट 1 में पुष्पाराज ने जॉल्ली रेड्डी सिनु गंग और IPS शेखाबत से दुश्मनी मोल ली और pushpa 2 में उन लोगों ने पुष्पा से बदला लेने के लिए उनसे उसका सब कुछ छिन लिया। pushpa 2 में हमे ये देखने को मिलेगा पुष्पा का मैन पावर से और भी स्ट्रॉंग बन कर इंडिया बापस लटते है। जिससे की दुश्मनों से जंग छोड़ कर पुष्पा अपने मक्षत को पूरा कर सके और इंडिया को रूल कर सके।
इसके लिए PUSHPA 2 की 3 मिनट की ट्रेलर के लास्ट में हमे पुष्पा पुलिस स्टेशन में बैठे एक डायलॉग देते दिखाई देते है। मतलब की अब पूरे इंडिया का चन्दन इंडस्ट्री का सरताज बन चुका है, पुष्पा और उसके साथ आने बाली समय में नयी नयी चुनतीया और दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पुष्पा को पूरे दुनिया का चन्दन इंडस्ट्री का सरताज बनना है। पुष्पाराज का आसली मकसत जो अभी बाकी है, जिसकी स्टोरी आने बाले समय में हमे PUSHPA 3 देखने को मिल जाए और तब तक लिए झुकेगा नहीं साला।
Pushpa 2 की रिलीज डेट की बात करे तो, Pushpa 2 की फूल मूवी स्टोरी 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने बाला है।